चमोली: लोगों को भा रहा है हथकरघा उद्योग… कई ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार

January 13, 2020 | samvaad365

चमोली: चमोली जिले में कुटीर उद्योग के रूप में हथकरघा उद्योग काफी फलीभूत साबित हो रहा है, जिले के कई छोटे बड़े कस्बो जैसे पीपलकोटि, नन्दप्रयाग, भीमतला आदि अनेक जगहों पर प्रशिक्षण केंद्र चल रहे है, यह कुटीर उद्योग युवा कल्याण विभाग चमोली के द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित किये जा रहे हैं. इससे सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी अब तक प्रशिक्षण लेकर अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों तथा स्थानीय मेलों में स्टाल लगा करके आजीविका का सृजन कर रहे हैं, हथकरघा उद्योग में ऊन से निर्मित विभिन्न प्रकार के कपड़े तैयार किये जा रहे है जिनमे की कई प्रकार के डिजाइन भी अंकित है.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: जिलासू-लंगासू बनेगा नया डेस्टिनेशन… पढ़ें पूरी खबर…

यह खबर भी पढ़ें-SWAMI VIVEKANANDA JAYANTI 2020: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’

संवाद365/पुष्कर नेगी

45454

You may also like