15 जनवरी को सीएम रावत व राज्यपाल कोश्यारी के हाथों होगा उत्तराखंड भवन का लोकार्पण

January 13, 2020 | samvaad365

नवी मुंबई: उत्तराखंड सरकार द्वारा वाशी में बनाए गए उत्तराखंड भवन का लोकार्पण 15 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी करेंगे. राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी ओ.पी. बडोनी ने बताया कि उत्तराखंड के अतिथियों और मुंबई के सैकड़ों प्रवासियों की उपस्थति में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उत्तराखंड भवन का लोकार्पण समारोह प्रातः 11 बजे उत्तराखंड भवन वाशी में आयोजित किया गया है. बडोनी ने कहा कि नवनिर्मित भवन के लोकार्पण  समारोह में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव उत्पल कुमार, सचिव राज्य संपत्ति विभाग अरविंद ह्यांकी, राज्य संपत्ति अधिकारी प्रदीप रावत, मुख्यमंत्री के ओएसडी विनीत सिंह बिष्ट सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर भाजपा के स्थानीय विधायक गणेश नाईक, बेलापुर की भाजपा विधायक मंदाताई म्हात्रे, नवीमुंबई के महापौर  जयवंत सुतार आदि भी अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे.

श्री बडोनी ने कहा कि यह लोकार्पण समारोह  राज्य संपत्ति विभाग उत्तराखंड व लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कर रहा है, जिसमें नवी मुंबई में बना उत्तराखंड भवन (राज्य अथिति गृह एवं एम्पोरियम) जनता को समर्पित होगा. राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी चंद्रशेखर लिंगवाल ने भवन के लोकार्पण समारोह में भारी संख्या में सम्मिलित होने की अपील प्रवासी उत्तराखंडियों से की है. लिंगवाल ने कहा कि लोकार्पण समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जिसमें उत्तराखंडी लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुति देंगे.

उल्लेखनीय है कि वाशी में बना उत्तराखंड भवन प्रवासी उत्तराखंडियों की भावनाओं का प्रतीक रहा है.  प्रवासियों की भावनाओं का उत्तराखंड भवन अब 15 जनवरी से सरकार की अनुमति से निर्धारित कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध होगा.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: लोगों को भा रहा है हथकरघा उद्योग… कई ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार

यह खबर भी पढ़ें-SWAMI VIVEKANANDA JAYANTI 2020: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’

संवाद365/पुष्कर ओझा

45458

You may also like