करगिल विजय दिवस पर सीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

July 26, 2019 | samvaad365

कारगिल विजल दिवस के मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. हर कोई कारगिल के शहीदों को याद कर उन्हें नमन कर रहा है. उत्तराखंड में भी राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में इस मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. देहरादून में भी गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भारत में जब एक वीर जवान शहीद होता है तो 100 जवान पैदा होते हैं. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ये भी कहा कि देश के लिए शहादतों में उत्तराखंड के जवान भी पीछे नहीं रहे हैं. सीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत का लोहा मानती है.

इस दौरान सीएम ने कहा कि सहस्रधारा रोड पर 75 बीघा भूमि पर शौर्य स्थल बनेगा. अब तक हुए विभिन्न युद्ध व आपरेशन में घायल व शहीद सैनिकों के नाम डिजिटल फार्मेट में मौजूद होंगे. एक क्लिक पर उनकी पूरी जानकारी मिलेगी. वहां सैनिकों के आश्रितों के भी व्यवसायिक कोर्स चलेंगे.  सीएम ने कहा कि सचिवालय में एंट्री के लिये सैनिकों को प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं होगी. उनकी आइडी ही इसके लिए वैध होगी.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में तेज बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त… सरयू गोमती का जलस्तर बढ़ा

 

39702

You may also like