सूचना निदेशालय में पत्रकारों का धरना… अब ताला और माला की बारी

July 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी देहरादून में सूचना विभाग के खिलाफ पत्रकारों ने मोर्चा खोल दिया है. संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पत्रकारों ने सूचना निदेशालय पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया. पत्रकारों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विज्ञापन सिर्फ गिने चुने सामाचार पत्रों को दिए जा रहे हैं. इसी बात को लेकर पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक को ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि से संबंधित विज्ञापन तत्काल जारी किया जाए. उनका कहना था कि ये महज विज्ञापन का मामला नहीं है बल्कि पत्रकारों के आत्मसम्मान की भी बात है. पहले हरेला और फिर श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि के विज्ञापन सिर्फ गिने चुने सामाचार पत्रों को दिए गए हैं. पत्रकारों के धरना स्थल पर अपर निदेशक सूचना डा अनिल चन्दोला ने आकर पत्रकारों से ज्ञापन लिया. मांग न मानी जाने पर पत्रकारों ने उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी.

माला और ताला
पत्रकारों का कहना है कि 26 जुलाई को सभी पत्रकार ताला और माला लेकर रिंग रोड़ स्थित सूचना निदेशालय पहुंचेंगे. अगर उनकी मांग मानी जाती है तो धन्यवाद के साथ वो माला पहनाएंगे. अगर नहीं मानी जाती है तो सूचना निदेशालय के मुख्य गेट में ताला जड़ दिया जाएगा और किसी भी कर्मचारी को कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
इस दौरान दिनेश शक्ति तिर्खा, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र अग्रवाल, शिवप्रसाद सेमवाल, चन्द्र शेखर जोशी, संजीव पंत, आलोक शर्मा, सोमपाल सिंह, जीतमणि पैन्यूली, अमित सिंह नेगी, केशव कुमार पचौरी, बिजेन्द्र कुमार यादव, एनके गुप्ता, वीरेंद्र दत्त गैरोला, नरेश बलोनी, लल्लि ढौंडियाल, सर्वेश्वर प्रसाद लखेड़ा, मामचन्द शाह, नीलेश कुमार, अनिल मनोचा,रचना गर्ग,  दीपक शाह, प्रकाश कुलाश्री, आशीष नेगी, अनुराग गुप्ता, चन्दन एम एस कैन्तुरा. अनूप ढौंडियाल, अरुण नेगी, अवधेश नौटियाल, विनय कुमार, आदि लोग यहां मौजूद रहे.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में तेज बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त… सरयू गोमती का जलस्तर बढ़ा

 

39698

You may also like