देहरादून: दून नेशनल हैंडलूम मेले में रिकॉर्ड तोड़ भीड़

January 13, 2020 | samvaad365

देहरादून: दून नेशनल हैंडलूम के आखिरी दिन भी भीड़ बनी रही और रविवार का दिन होने के कारण लोगों की भीड़ इतनी उमड़ी की वहाँ पैर रखने तक कि जगह नहीं थी। हर साल की तरह इस बार भी मेले में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ती देखने को मिली जिससे मेला और भी शानदार लग रहा था। दूर दूर से लोगों ने आकर इस मेले से खरीदारी का जमकर आनंद उठाया। इस मेले में हैंडमेड हैंडलूम लोगों को बहुत ही आकर्षित कर रहे है। ठंड ज्यादा होने के कारण लोग हैंडमेड वूलेन उत्पाद ज्यादा खरीदना पसंद कर रहे है। मेले को देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि मेले का आखिरी दिन है। रोज की तरह ही मेले में लोग पहुंच रहे थे।

मेला उप निदेशक शैली डबराल ने कहा कि इस मेले में हैंडलूम, हेंडीक्राफ्ट, फ़ूड और हिमाद्रि का स्टॉल लगाया गया है और इस मेले के द्वारा बुनकरों को सभी प्रकार की सुविधा दी गई है ताकि उनके उत्पादों को मार्केट तक पहुँचाया जा सके और आने वाले वर्ष में बुनकरों को ऐसे मंच दिए जाएंगे। मेले की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि लोग मेले का डेट बढ़ाने बोल रहे है लेकिन 26 जनवरी की तैयारी के उपरांत जिला प्रसाशन इस ग्राउंड को समय से खाली करवाएंगे।

मेले में 8 करोड़ 28 लाख 25 हजार तक की बिक्री हुई है।

उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए यह कहा कि मेला हर साल की तरह इस बार भी वैसे ही शानदार रहा। यह मेला बेचने और खरीदारों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर प्रदान करता है। इस मेले से यह भी सिद्ध होता है कि हाथ के बने उत्पादों का आकर्षक बहुत ही बढ़ा हुआ है और बारिश  होने के बावजूद भी लोगों की भीड़ कम नहीं हुई लोग रोज़ की तरह मेले में खरीदारी का लुत्फ उठाते नज़र आये। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेला हर साल ऐसी ही रौनक के साथ लगाया जाएगा।

मेले में जो बारिश होने के कारण बिक्री कम हुई थी उसकी पूर्ति मेले के आखिरी दिन में पूर्ण हो गई। उन्होंने बताया कि मेले में इस वर्ष हैंडलूम और खादी की बिक्री 6 करोड़ 48 लाख की हुई और मेले में पहाड़ी उत्पादों की बिक्री 57 लाख 38 हजार एवं लघु उद्यमों की बिक्री 1 करोड़ 20 लाख की हुई है इसके साथ ही हिमाद्रि स्टॉल से 3 लाख 25 हज़ार की बिक्री हुई है। इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को व्यवस्था संभालने के लिए धन्यवाद जताया है। मेले में उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल, उप निदेशक शैली डबराल,मेला अधिकारी के.सी.चमोली,एम.एस.नेगी,जगमोहन बहुगुणा, कुँवर सिंह बिष्ट, गिरीश चन्द्र,कहकशा, मीडिया कॉर्डिनेटर किशोर रावत, मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: लोगों को भा रहा है हथकरघा उद्योग… कई ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती… डेढ़ लाख रुपए उड़ाकर बदमाश हुए फरार

संवाद365/किशोर रावत

45467

You may also like