हापुड़: चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती… डेढ़ लाख रुपए उड़ाकर बदमाश हुए फरार

January 13, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के धौलाना में आधादर्जन से अधिक बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर डेढ़ लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। दरअसल, बदमाशों ने चौकीदार को हथियार की नोक पर को बंधक बना लिया और फिर बदमाश ऑयल मिल में  रखे करीब डेढ़ लाख की नगदी को लूट कर मौके से फरार हो गए । कर्मचारी अपने आपको जैसे तैसे बंधन मुक्त कर इसकी सूचना ऑयल मिल मालिक को दी जिसके बाद ऑयल मिल मालिक  ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही हापुड़ एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे और बदमाशों की तलाशी के जनपद में सभी थानों को सख्त चैकिंग के आदेश दिये । फिलहाल पुलिस मामले को गम्भीरता से लेकर जांच कर रही है। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मिल मालिक की तहरीर के आधार लर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द की आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का खुलासा किया जायेगा।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: लोगों को भा रहा है हथकरघा उद्योग… कई ग्रामीणों को मिल रहा है रोजगार

यह खबर भी पढ़ें-15 जनवरी को सीएम रावत व राज्यपाल कोश्यारी के हाथों होगा उत्तराखंड भवन का लोकार्पण

संवाद365/आरिफ कसर

45462

You may also like