गाजियाबाद: नहीं कहा नमस्ते तो दो टीचरों ने कर दी छात्र पिटाई

January 13, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद निवाड़ी थाना इलाके के पतला गांव में एक स्कूली छात्र द्वारा दो अध्यापकों को नमस्ते ना किए जाने पर अध्यापकों ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी। छात्र द्वारा इस मामले की सूचना अपने परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर दोनों अध्यापकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई है।

दरअसल, गाजियाबाद निवाड़ी थाना एरिया के पतला कस्बे में मामला बड़ा ही अजीबोगरीब है। केवल एक छात्र को इसलिए मारा पीटा गया कि उसने अपने अध्यापक को कॉलेज में घुसते समय नमस्ते नहीं किया था। नमस्ते ना करने की सजा छात्र को पिटाई के रूप में उपहार स्वरूप अध्यापकों ने दी। आरोप है कि जब वह अपने घर पतला से कॉलेज में जा रहा था तो इसी दौरान 2 अध्यापक उसको मिले उसने ध्यान नहीं दिया और कॉलेज में चलने लगा। इसी बीच दोनों अध्यापक ने कॉलेज में बुलाकर उस छात्र की इसलिए पिटाई कर दी कि उसने दोनों अध्यापक को नमस्ते नहीं किया था। और इसी बात को लेकर डंडे से खूब मारा-पीटा गया। घायल अवस्था में छात्र द्वारा मामले की सूचना अपने परिजनों को दी गई। परिजनों ने अध्यापकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो अध्यापक आग बबूला हो गए और छात्र का नाम काटने की बात भी करने लगे। परिजनों द्वारा दोनों अध्यापक की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: दून नेशनल हैंडलूम मेले में रिकॉर्ड तोड़ भीड़

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: चौकीदार को बंधक बनाकर डकैती… डेढ़ लाख रुपए उड़ाकर बदमाश हुए फरार

संवाद365/नदीम शाहीन

45473

You may also like