मॉडल्स ने कुंभ में मुंह में मास्क बांधकर कोरोना से बचाव का दिया संदेश

April 5, 2021 | samvaad365

 

उत्तराखंड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में  प्रसिद्धि प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मॉडलिंग के जरिए कुंभ में  कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया ,मॉडलिंग के लिए रैंप में आई विभिन्न मॉडल्स ने मुंह में मास्क  बांधकर प्रदर्शन किया और कोरोना सेबचाव का संदेश दिया ,  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा शर्मा पार्षद ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया ने  बताया कि इस बार प्रसिद्धि प्रोडक्शन हाउस की थीम रही -“कुंभ और कोरोना बचाव ही उपाय” उसके बाद सभी को प्रमाण पत्र ,स्मृति चिन्ह और विजेता का पदक देकर सम्मानित किया गया.. इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी मॉडलिंग के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन किया और लोगों का मन मोह लिया  ….सिमरन कौर आयोजक ने कहा कि कहा कि हमारी टीम ने कुंभ हरिद्वार 2021 की थीम पर कोरोना से बचाव को लेकर संदेश दिया और मॉडल्स ने कोरोना से बचाव के लिए रैंप पर मास्क बांधकर प्रदर्शन किया और पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने का संदेश दिया..वहीं  सत्यम शिवम सुंदरम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है इसलिए हमने अपनी टीम के साथ  जान है तो जहान है का संदेश दिया ।

(संवाद 365/ नरेश तोमर )

 

घनसाली: कुंडी गांव में हुई 4 मौतों में नया मोड़, पुलिस के मुताबिक एक युवक की मौत के बाद 3 युवकों ने घबराकर खाया जहर

 

 

59952

You may also like