घनसाली: कुंडी गांव में हुई 4 मौतों में नया मोड़, पुलिस के मुताबिक एक युवक की मौत के बाद 3 युवकों ने घबराकर खाया जहर

April 4, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के घनसाली के बालगंगा तहसील के कुंडी गांव के सात दोस्त शनिवार देर रात गांव के ही पास जंगल में शिकार के लिए गए थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद से मामले को लेकर सनसनी और हड़कंप का माहौल है.

अभी तक की खबर के मुताबिक दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें एक दोस्त की गोली लगने से मौत हो गई. घनसाली सीओ के मुताबिक युवक की मौत के बाद घबराए तीन अन्य दोस्तों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी और तीन अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए.

वहीं कुंडी गांव के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह के मुताबिक फरार हुए तीनों युवकों में से 2 युवक गांव में ही लौट गए थे और एक अन्य जिसकी बंदूक से युवक की मौत हुई वह फरार है.

वहीं जहर खाये तीन युवकों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्लेश्वर पहुंचाया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-   छत्तीसगढ़: बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, 23 जवान शहीद, 30 से ज्यादा घायल

59949

You may also like