15 जनवरी को दून में आयोजित होगी यूसैक की राष्ट्रीय कार्यशाला,जानें क्या कुछ होगा ख़ास

January 13, 2019 | samvaad365

15 जनवरी को उत्तराखंड अंतरिक्ष केन्द्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें भारत सरकार से मिले बडे प्रोजक्टों व कैलास स्केप लैण्ड, पंचायती राज और यूसैक द्वारा अभी तक किये गये क्रियाकलापों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी।कार्यक्रम में तीन प्रोजक्ट लॉच किये जायेंगे जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा जिओं स्पेस पोर्टल की लॉचिंग की जायेगी।यह जानकारी उत्तराखंड अंतरिक्ष केन्द्र के निदेशक प्रो. एम.पी.एस बिष्ट ने बसंत विहार स्थित कार्यालय में एक प्रेसवर्ता के दौरान दी।

उन्हांने कहा कि,इस एक दिवसीय कार्यशाला में यूसैक द्वारा अभी तक किये गये कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा की जायेगी।

जिओ स्पेस पोर्टल में केदारनाथ पूर्ननिर्माण से लेकर शहर के अतिक्रमण तक की ताजा जानकारी उपलब्ध रहेगी।कार्यक्रम में विशेषज्ञो को हैदराबाद से बुलाया गया है,जिनके माध्यम से हम पब्लिक डोमिन को शेयरिंग की बात करेगें। स्पेस कार्यक्रम तब तक सफल नही माना जायेगा जब तक इसका फायदा सुदूवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों तक नहीं पंहुच पायेगा।

यह ख़बर भी पढ़े- प्रकाश पर्व के मौके पर राजधानी देहरादून के अलग-अलग गुरुद्वारों में आयोजित कार्यक्रम

यह ख़बर भी पढ़े- स्वर संगम में अपने सुरों का जादू बिखेरा दिव्यांग कलाकारों ने,हर किसी ने की वाहवाही

देहरादून/संध्या सेमवाल

30020

You may also like