जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के जन्मदिन पर उनका नया श्रृंगार गीत ” आख्यु की भौंउ” का हुआ लोकार्पण

September 17, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक व जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का 17 सितंबर को जागर संरक्षण दिवस के रूप में हर साल जन्मदिवस मनाया जाता है । लेकिन इस बार प्रीतम भरतवाण ने अपना जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया । दरसल देहरदून में पदमश्री प्रीतम भरतवाण के जन्मदिन के अवसर पर उनका नया श्रृंगार गीत आख्यु की भौंउ का लोकार्पण हुआ । इस गीत में उनका साथ प्रसिद्ध लोकगायिका मीना राणा ने दिया है । गीत को सागर शर्मा के द्वारा संचालित किया गया है । गीत के निर्माता उत्तम पंवार व ज्योति फिल्मस हैं । दोनो लोकगायकों का यह गीत बहुत ही सुरीली धुन में कम्पोज करके बनाया है । गीत को गायक प्रीतम भरतवाण ने ही लिखा है व इसकी धुन बनाई है । इस मौके पर गायिका मीना राणा ने गायक प्रीतम भरतवाण को जन्मदिन की बधाई देते हुए गीत को जनता से प्यार मिलने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम में श्रृंगार गीत आख्यु का भौंउ का लोकार्पण मुख्य अतिथि समाज सेवी सुप्रीप कोर्ट अधिवक्ता संजय दरमोड़ा ने किया । उन्होनें गीत के लिए लोकगायिका मीना राणा और पद्मश्री प्रीतम भरतवाण की जमकर सराहना की व उन्हें गीत के लिए बधाई दी।

इस मौके पर कार्यक्रम में किसन बगोट, सह निर्माता भगवान पंवार , संगीत संचालक सागर शर्मा , वरिष्ठ संगीतकार संजय कुमोला,  वीडियो निदेशक सैण्डी गुसाई, ऐडिटर नवी बर्तवाल , संयोजक अंकिता चौहान , एक्टर नताशा शाह मौजूद रहे । सभी ने मीना राणा व प्रीतम भरतवाण के श्रृंगार गीत आख्यु की भौंउ को जमकर सराहा व उत्तराखंड की संस्कृति को अपने गीतों में पीरोने के लिए आभार जताया । इस मौके पर केक काटकर सभी ने प्रीतम भरतवाण को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दी ।संवाद 365 की ओर से जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को उनके जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे कोटद्वार,ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से हुआ उनका भव्य स्वागत

 

 

66359

You may also like