राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के जज्बे को देख वीरता से भर उठे दर्शक,क्या कुछ है फिल्म में,पढ़े पूरी खबर

January 19, 2019 | samvaad365

शहीद जसवंत सिंह रावत पर बनी फिल्म 72 आवर्स: मार्टियर हू नेवर डाइड शुक्रवार को राजधानी के चार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। सिनेमाघरों के पहले दिन का पहला शो लगभग हाउस फुल रहा। फिल्म को लेकर दूनवासियों में खासा उत्साह रहा।

स्थानीय निर्माता, निर्देशक, कलाकारों द्वारा बनाई गई फिल्म कम बजट के बावजूद दून के दर्शकों के दिल को छू गई। उन्होंने माना कि जसवंत केवल राज्य के ही नहीं, बल्कि नेशन के हीरो हैं। उन पर स्थानीय कलाकारों ने फिल्म बनाने का जो प्रयास किया, वह सराहनीय है। फिल्म में जसवंत सिंह की वीर गाथा का चित्रण देख दूनवासियों का सीना गर्व से फूल गया।

दून में सिल्वर सिटी मल्टीप्लेक्स, मुक्ता ए टू, पीवीआर, कार्निवाल सिनेमा में फिल्म के शो दिखाए गए। सभी सिनेमाघरों में शो हाउसफुल रहे। फिल्म की कहानी फोर्थ गढ़वाल के रायफलमैन जसंवत सिंह रावत की वीरता की दास्तां बयान करती है। जो अपने उच्च सैन्य अधिकारियों के आदेश के बावजूद वह अरुणाचल प्रदेश के नूरानंग में अपनी पोस्ट छोड़ने को तैयार नहीं होते और हथियारों और संसाधनों के अभाव में भी 300 चीनी सैनिकों से अकेले 72 घंटे तक लड़ते हुए अंत में वीरगति को प्राप्त होते हैं। निर्देशक के तौर पर अविनाश ध्यानी ने फिल्म में जसवंत सिंह की वीरता को बखूबी बयां किया है।

यह खबर भी पढ़े- 2 दिवसीय सैन्य मेले का आगाज़,हथियारों की प्रदर्शनी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

यह खबर भी पढ़े- भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की वार्षिक स्मारिका”श्रम संकल्प” का विमोचन

देहरादून/संध्या सेमवाल

30302

You may also like