2 दिवसीय सैन्य मेले का आगाज़,हथियारों की प्रदर्शनी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

January 19, 2019 | samvaad365

गढ़ी कैंट स्थित महेंद्र मैदान (शहीद जसवंत सिंह मैदान) में सेना के दो दिवसीय मेले का आगाज हो गया। मेले में अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी को लेकर स्कूली बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह नजर आया।

युवाओं ने हथियारों और जवानों के साथ खूब सेल्फी ली। मेले में जुटे युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मेला लगाने का मकसद सेना के प्रति लोगों में अनुकूल दृष्टिकोण बनाने और युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है।

गढ़ी कैंट में आतंकियों के आने की सूचना के बाद सक्रिय हुए सेना के जवानों ने उन्हें एक मकान में घेर लिया।  मेले में सैन्य हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी के अलावा कई तरह के काउंटर लगाए गए थे। युवाओं और बच्चों ने अत्याधुनिक हथियारों के साथ सेल्फी लेने के साथ जवानों के साथ तस्वीर उतारी।

सेना के जवानों ने प्रत्येक हथियार की मारक क्षमता और खूबी के बारे में विस्तार से बताया। सेना की संचार सुविधा, चिकित्सा सुविधा प्रदर्शित करने को कैंप लगाए गए थे। मेले में सेवानिवृत्त सैनिकों और आश्रितों के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया गया था। सेना मेले के समापन के बाद रविवार को मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। दौड़ सुबह नौ बजे शुरू होगी।

यह खबर भी पढ़े- उत्तराखंड अंतरिक्ष केन्द्र द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का सफल आयोजन

यह खबर भी पढ़े- एम्स ऋषिकेश में ट्रॉमा व आपदा प्रबंधन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला विधिवत शुरू

देहरादून/संध्या सेमवाल

30297

You may also like