सावधान: रोंग साइड गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं,पुलिस जल्द प्रयोग करने जा रही ये प्रयोग

January 19, 2019 | samvaad365

दून पुलिस गलत साइड चलने और यहां-वहां गाड़ी मोड़ने पर अंकुश लगाने के लिए टायर किलर तकनीक का जल्द प्रयोग करने वाली है। जी हाँ इससे पहले इस तकनीकी का प्रयोग महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कई शहरों में सफल हो चुका है।

आपको बताते चलें इस तकनीकी के प्रभावी होने के बाद अगर आप रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाकर आते हैं, तो आपकी गाड़ी का टायर पंचर हो जाएगा। इस तकनीक का उपयोग ट्रैफिक नियम का पालन कराने के उद्देश्य से किया जाएगा। अगर आप सही तरीके से रोड से गए तो आपकी गाड़ी में पंचर नहीं होगा। पुलिस का मानना है कि ट्रैफिक नियमों को लेकर लोग अनुशासन में रहें और सड़कों पर एक्सीडेंट कम हों, इसलिए इस तकनीक के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल, इस तकनीकी का प्रयोग स्कूल-कॉलेजों के आसपास और प्रमुख चौराहों पर किया जाएगा।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि गलत साइड चलने पर अंकुश लगाने के लिए टायर किलर तकनीक के इस्तेमाल पर विचार किया जा रहा है। एसपी ट्रैफिक को इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।

यह खबर भी पढ़े- राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के जज्बे को देख वीरता से भर उठे दर्शक,क्या कुछ है फिल्म में,पढ़े पूरी खबर

यह खबर भी पढ़े- 2 दिवसीय सैन्य मेले का आगाज़,हथियारों की प्रदर्शनी को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

देहरादून/संध्या सेमवाल

30308

You may also like