देहरादून के खंभों पर तार के जंजाल को लेकर SSP सख्त… अब होगी कार्रवाई

November 12, 2019 | samvaad365

देहरादून: राजधानी में विद्युत पोलों में बेतरतीब होकर गुजर रहे केबल टीवी, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर व अन्य एजेंसियों के तारों को सुव्यवस्थित ना करने वाली एजेंसियों पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है. एसएसपी देहरादून के द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन, विद्युत विभाग और केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक भी की गई है.

राजधानी में कई केबल ऑपरेटर ऐसे हैं जिन्होंने बिना विभागीय अनुमति के उनके खंभों में अपने केबल लाइन के तारों को बिछाया है. जिसका कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि इस तरह से बेतरतीब तरीके से बिछाए गए केबल तारों का उपयोग भविष्य में गलत कार्यों के लिए की जाने का खतरा बना हुआ है.

फिलहाल पुलिस के द्वारा विद्युत पोलों का इस्तेमाल करने वाले संस्थानों का यूपीसीएल द्वारा ब्योरा मांगा गया है. साथ ही ऐसे केबल ऑपरेटर और अन्य एजेंसियों को चिन्हित करने के लिए भी कहा गया है, जिनके द्वारा अभी तक बिना अनुमति के तारे बिछाई गई हैं. एसएसपी ने कहा कि बिना अनुमति के विद्युत पोलों पर जिनके द्वारा भी केबल व अन्य तारे लगाई गई है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365/ किशोर रावत )

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के विजय जड़धारी… बीज बचाओ मुहिम से कर रहे हैं कमाल

 

43410

You may also like