इस नन्हें दिव्यांग कलाकार की अद्भुत प्रतिभा खूब लूट रही लोगों की वाहवाही

January 25, 2019 | samvaad365

‘कर हौसलों को बुलंद,मंजिल में क्या दम के तुझे पा ना सके’ ये उन लोगों के लिए सार्थक साबित हो जाती है जो वाकई ठान लें तो दुनियां की कोई ऐसी ताकत नहीं जो उनका रास्ता रोक सके, एक ऐसे ही नन्हें कलाकार से हम आपको रूबरू करवाएंगे जिसके पास आँखें तो हैं लेकिन उनमें रौशनी नहीं,बावजूद इसके ये नन्हा कलाकार ज़माने में अपनी कला का लोहा मनवा चुका है, जी हाँ हम बात कर रहे हैं 15 साल के हरेंद्र खत्री की, जो कई प्रकार की आवाजें निकाल कर लोगों का खूब मनोरंजन करता है.

चमोली जिले के तेफना गांव में चल रहे दशोलीगढ़ लोक सांस्कृतिक पर्यटन विकास मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को भी निखारने का मौका मिल रहा है. जहां पर कई स्थानीय कलाकर अपनी प्रतिभाओं को बखूबी दिखा रहे हैं. मेले में कर्णप्रयाग के कमेडा गांव का रहने वाला दृष्टिबाधित दिव्यांग हरेंद्र खत्री के प्रतिभा को देखकर चकित हो रहे हैं. हरेंद्र मेले में कई जानवरों और पक्षियों के साथ एम्बुलेंस, पुलिस सायरन की हुबहू आवाजें निकाल कर लोगों को आकर्षित कर रहा है.

हरेंद्र को बचपन से ही दिखाई नहीं देता है, लेकिन हरेंद्र ने अपनी नेत्रहीनता को अपने जीवन में बाधा नहीं बनने दिया है. अपने कानों से जानवरों, गाडियों की आवाजें सुनकर अब हुबहू उनकी आवाजें निकाल लेता है. हरेंद्र के परिजनों का कहना है कि उसे बड़े मंचों में भी प्रतिभा दिखा का मौका मिले.

यह खबर भी पढ़े- राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एक बार फिर सुर्ख़ियों में,इस बार किया कुछ ऐसा कि…

यह खबर भी पढ़े- रोवपे तो बना,लेकिन नहीं हो पा रही कोई आवाजाही,पढ़े पूरा मामला

संवाद 365 /संध्या सेमवाल

30857

You may also like