मौसम बदलते ही दून एक्सपो में लगा लोगों का तांता

January 10, 2020 | samvaad365

देहरादून: परेड ग्राउंड में लगातार 3 दिन की बारिश के बाद मौसम ने अपना रुख बदला और दिन एकदम साफ हो गया और इस बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए पूरे दिन दून एक्सपो मेले में भीड़ की चहल पहल बनी रही। सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी की रौनक देखने को मिली। मेले का लुत्फ लोग बहुत ही मजे से उठा रहे हैं और डिमांड कर रहे है कि डेट और एक्सटेंड कर दी जाए ताकि वह इस मेले को पूरी तरह एंजाय कर सके। बुक स्टॉल पर लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। बुक्स पढ़ने के शौकीन अपनी अपनी पसंद की बुक्स को खरीद रहे हैं। देर रात अत्यधिक बारिश होने के कारण गेट नंबर 2 और हेंगर 3 के कुछ स्टॉलों में पानी भर गया था और इन सभी समस्याओं को मेला अधिकारी के.सी चमोली व पूरी टीम द्वारा 2 घंटे की मश्क्कत के बाद समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं दूसरी तरफ हिमाद्रि के स्टॉल पर लोगों की भीड़ भारी संख्या में देखने को मिल रही है।

उत्तराखंड हैंडलूम एंड हेंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट काउंसिल जिसका उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड के हथरघा और दस्तकारी वस्त्रों को लोगों तक पहुंचाना है। यहाँ सभी कुछ हैंडमेड है। इस स्टॉल पर घर डेकोरेट करने से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाली हर छोटी से बड़ी चीज उपलब्ध है और यह सब हाथ से बनी हुई है। इस स्टॉल पर उपलब्ध सभी चीजों पर बहुत ही सुंदर और आकर्षित डिज़ाइन बने हुए हैं। जो लोगों को बहुत लुभा रही है। इस स्टॉल पर लगी चीजों से यह पता चलता है कि अभी भी उत्तराखंड में ऐसे बहुत टैलेंट भरे पड़े है जिनके हाथों में जादू हो। आज सभी चीज़े मशीन से बनी उपलब्ध होती है और हैंडक्राफ्ट बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन इस मेले में आपको हर प्रकार का हैंडवर्क देखने को मिलेगा जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक है। आप इन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ ही दिनांक 10 को   सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। मेले में एम.एस.नेगी, जगमोहन बहुगुणा,कुंवर सिंह बिष्ट, गिरिश चंद्र, कहकशा मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी:  मुनि की रेती पुलिस ने पकड़ी 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: पति ने की पत्नी की हत्या… शव को तालाब में फेंका

संवाद365/किशोर रावत

45338

You may also like