HRD मंत्री निशंक पहुंचे चेन्नई… डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपतियों संग की बैठक

January 10, 2020 | samvaad365

चेन्नई: गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने चेन्नई में तमिलनाडु के डीम्ड विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बैठक की। इस अवसर पर इन विश्वविद्यालयों के उन्नयन पर विस्तृत बातचीत की गई। बैठक में गुणवत्तापरक, शोध परक शिक्षा, नवाचार युक्त शिक्षा से क्षेत्र का सामाजिक, आर्थिक विकास सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। निशंक ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा हेतु सहयोगात्मक शोध पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है।

वहीं एचआरडी मंत्री निशंक ने चेन्नई में आईआईटी मद्रास, सीबीएसई, अरविलो फाउंडेशन, केंद्रीय विद्यालय, एनवीएस, एनआईटीटीआर, एनआईटी त्रिच्ची और शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों द्वारा अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने चेन्नई में मीनाक्षी महिला महाविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में भी प्रतिभाग करने का सुअवसर मिला। मीनाक्षी महाविद्यालय अपनी उच्च शैक्षणिक परंपरा और अनुशासन के लिए न केवल तमिलनाडु में बल्कि पूरे देश में विख्यात है।

इस महाविद्यालय को देश का प्रथम स्वायत्त महाविद्यालय होने का गौरव प्राप्त है। मीनाक्षी महिला महाविद्यालय की स्थापना उस समय हुई जब देश में महिलाओं को शिक्षा के बहुत कम अवसर उपलब्ध थे। यह महाविद्यालय अपनी शैक्षिक उत्कृष्टता एवं गुणवत्ता परक, मूल्य आधारित शिक्षा के लिए जाना जाता है।

यह खबर भी पढ़ें-HRD मंत्री निशंक पहुंचे भुवनेश्वर… IIT भुवनेश्वर के अधिकारियों से की समीक्षा बैठक

यह खबर भी पढ़ें-शिक्षा किसी भी राष्ट्र के विकास की आधारशिला होती है- निशंक

संवाद365/मोहित पोखरियाल

45343

You may also like