इस पहाड़ी गीत में है उत्तराखंड के पहाड़ की खूबसूरती…

May 5, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां पर लोक संगीत आज भी बुलंदियों पर है। इसी दिशा में लम्बे समय से उत्तराखण्डी गीत संगीत के लिए काम कर रहे ‘मिलन आजाद’ एक ऐसा नाम है जो समय समय पर अपनी लेखनी व गायकी का कमाल दिखाते रहते हैं।

‘बैसाख मैना’ ‘संजना स्याळी’ ‘चन्द्रिका’ जैसे सुपर हिट गीत इन्होंने ही लिखे और गाए हैं, साथ ही साथ ये दूसरे गायकों के लिए भी गीत लिखते रहते हैं जिनमें संगीता ढौंडियाल द्वारा गाया हुआ ‘ढोल दमौ बजिगेना’ व मुकेश सती द्वारा गाया हुआ ‘तरूणी’ मुख्य गीत हैं। हाल ही में इनका नया गीत ‘मेरू उत्तराखण्ड’ ‘आर्यन फिल्म’ के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।

इस गीत में इनका साथ इनकी धर्म पत्नी ‘सीमा आजाद’ ने दिया है, इन दोनों ने अपनी मधुर आवाज में 5 मिनट के इस गीत में उत्तराखण्ड के पहाड़ का व्याख्यान हर महीने के अनुसार बहुत ही सुन्दर ढंग से किया है, साथ ही उत्तराखण्ड के बहुचर्चित संगीतकार रणजीत सिंह ने भी बड़े ही अच्छे तरीके से सुन्दर लोक वाद्यों का प्रयोग करके इस गीत को बहुत ही अच्छा संगीतबद्ध किया है जिसके कारण इस गीत को मात्र दो दिन के अन्दर ’13 हजार’ से ज्यादा दर्शकों का प्यार व सहयोग मिला है। आप भी यूट्यूब के माध्यम से ‘मेरू उत्तराखण्ड’ टाइप करके हमारे उत्तराखण्ड की सैर कर सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-कॉलेज से लौट रहे थे छात्र-छात्रा, लेकिन एक छोटी सी गलती ने ली दोनों की जान

यह खबर भी पढ़ें-पर्यटकों के लिए खुशखबरी… उत्तराखंड में पर्यटक जल्द कर सकेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का दीदार

संवाद365/काजल

37385

You may also like