पर्यटकों के लिए खुशखबरी… उत्तराखंड में पर्यटक जल्द कर सकेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का दीदार

May 5, 2019 | samvaad365
पर्यटकों के लिए खुशखबरी... उत्तराखंड में पर्यटक जल्द कर सकेंगे 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का दीदार

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसके लिए अब सरकार जल्द दी 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाएगी। वहीं इसके लिए प्रशासन की ओर से जल्द ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जल्द ही 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का यह प्रस्ताव त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट में प्रस्तावित किया जाएगा। अगर प्रदेश में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनता है तो इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा ही वहीं इसके साथ ही राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे, जिसके चलते बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होने से उनकी आर्थिकी में भी सुधार आएगा। बता दें कि प्रदेश में अब तक कोई और पर्टयक स्थल विकसित नहीं किया गया है, यही वजह है कि देश विदेश से आए पर्यटकों के लिए मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल जैसे पारंपरिक टूरिस्ट प्लेस में भ्रमण करने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है। जिस कारण इन पर्यटक स्थानों पर टूरिस्टों की भीड़ बढ़ जाती है जिससे इन क्षेत्रों में दबाव बढ़ गया है और पर्यटकों को सुविधा भी नहीं मिल पाती है।

इन सब असुविधाओं को देखते हुए सरकार अब प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की प्लानिंग कर रही है। बता दें कि पिछले साल उत्तराखंड में हिमाचल, केरल, राजस्थान जैसे राज्यों की तरह ही ज्यादा तादाद में यात्री उत्तराखंड आए। यात्रियों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सरकार ने पिछले साल ही सभी 13  ऩए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की पहचान कर ली थी। इन क्षेत्रों के विकास के लिए सरकार ने  जिलाधिकारियों को विस्तृत प्लान तैयार करने को कहा था। इसके साथ ही काम शुरू करने के लिए 50 लाख का बजट भी मुहैय्या कराया गया था। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि इन 13  नए डेस्टिनेशन डेवलप करने के लिए सभी जिलों से विस्तृत रिपोर्ट मिल गई है। अब इस फैसले को त्रिवेंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में सामने रखना है जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकर इस प्रस्ताव को मंजूरी देगी। बहरहाल, देश में आचार संहिता लगी हुई है। वहीं आचार संहिता हटने के बाद पता चलेगा कि त्रिवेंद्र कैबिनेट इस फैसले पर अपनी मंजूरी देगी या नहीं।

यह खबर भी पढ़ें: राजधानी देहरादून में लगा किंग कोंग मेला

यह खबर भी पढ़ें: उत्तरकाशी में दो महीनों में 3 भूकंप के झटके, दहशत में ग्रामीण…

संवाद365/मनीषा नेगी

37379

You may also like