सीएम रावत से 11 साल के छात्र अद्वैत क्षेत्र ने की मुलाकात… जानिए क्या है खास…

February 21, 2020 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को विधानसभा में हर्रावाला निवासी एवं संत कबीर एकेडमी के कक्षा 6 के छात्र कुमार अद्वैत क्षेत्री ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कुमार अद्वैत क्षेत्री को मात्र 11 वर्ष की उम्र में बिना कार्बन फ्यूल यानी हवा से चलने वाली मोटर साइकिल अद्वैत  O2    का सफल अविष्कार करने पर बधाई दी तथा उन्हें भविष्य में विलक्षण आविष्कारों के लिये शुभकामनायें भी दी। मुख्यमंत्री ने कुमार अद्वैत को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के साथ ही एसे प्रतिभावक छात्र को  ISRO, IIT जैसे विशिष्ट संस्थानों में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु अनुमोदन पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर कुमार अद्वैत क्षेत्री के पिता आदेश क्षेत्री, माता अमृता देवी, गोरखा कल्याण परिषद के अध्यक्ष से.नि. ले.क. टी.डी. भूटिया, हर्रावाला के प्रधान श्रवण सिंह आदि उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=dKOZKhz_kXs&t=294s

यह खबर भी पढ़ें-24 और 25 फरवरी को होगी अंडर 19 खेल महाकुम्भ 100 मीटर दौड़

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365

47002

You may also like