हरदोई: सिपाही बनकर ठग ने की 15 हजार की ठगी

February 21, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के शहर कोतवाली इलाके में एक शातिर ठग पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है। इस शातिर ठग ने पिहानी से पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल आए एक युवक को अपना शिकार बनाया और उससे 15 हजार की ठगी करके फरार हो गया। युवक जिला अस्पताल के गेट पर बीड़ी पी रहा था और इसी को आधार बनाकर उसने ठग लिया। मामले में पुलिस कार्यवाई की बात कह रही है। पुलिस शातिर ठग की तालाश कर रही है।

खाखी वर्दी पहने शातिर ठग की यह चौथी वारदात हुई है। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के छिपीटोला निवासी नन्हे अपनी पत्नी उर्मिला को बीमारी के चलते इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराने आये थे।उन्होंने पत्नी को इलाज़ के लिए भर्ती कराया और उसके बाद गेट पर आकर बीड़ी पीने लगे।इसी बीच खाखी वर्दी पहने युवक बाइक से आया जो हेलमेट भी लगाए था उसने नंन्हे को पकड़ लिया और कहाकि अस्पताल के बाहर बीड़ी पीना अपराध है।

इसके बाद वह उसे बाइक पर बैठाकर महिला थाने की तरफ ले गया।यहां उसके पास से शातिर ने 15 हजार रुपये ले लिए और उसे चलता कर दिया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है।एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज भी तलाश कराये जा रहे है जल्द ही गिरफ्तारी भी होगी।बताते चलें कि इस प्रकार की यह कई वारदातों को अंजाम दे चुका है लेकिन पुलिस गिरफ्तार नही कर सकी है।

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत से 11 साल के छात्र अद्वैत क्षेत्र ने की मुलाकात… जानिए क्या है खास…

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/लवी खान

47005

You may also like