13 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, गैंगरेप के बाद बेरहमी से हत्या

August 16, 2020 | samvaad365

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से रोंगटे कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दरिंदों ने एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल, बच्ची शौच के लिए घर से बाहर गई थी। दरिंदों ने पहले बच्ची के साथ गैंगरेप किया फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में लखीमपुर खीरी के एसपी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाया। बच्ची की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट 15 अगस्त को आई जिसमें बच्ची के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है।

वहीं पुलिस के मुताबिक बच्ची 14 अगस्त की दोपहर करीब 1 बजे अपने घर से शौच के लिए गन्ने के खेतों की तरफ गई थी। जब बच्ची काफी देर बाद भी वापस नहीं लौटी तो परिवार वालों ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी और बच्ची की गुमशुदगी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मामले में बच्ची के पिता ने रोते बताया कि हम लोग अपनी बेटी को ढूंढते-ढूंढते गन्ने के खेतों में पहुंचे तो उसका शव वहां पड़ा हुआ था। बच्ची के पिता ने कहा कि दरिंदों ने उसकी आंखें फोड़ दी थीं। उसके गले में पट्टा बंधा हुआ था। हैवानों ने बच्ची की जीभ भी काट डाली थी। उन्होंने कहा कि उन्हें जिन पर शक है वे घटनास्थल के पास मौजूद थे, जैसे हमलोग वहां पहुचने वाले थे वे वहां से भाग गए।

मामले में पहले बच्ची के परिजनों के बयान पर ईसानगर थाने में लखीमपुर पुलिस ने संतोष यादव और संजय गौतम नाम के दो युवकों पर आईसीपी की धारा 301 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ NSA लगाया गया है। एसपी सतेंद्र कुमार ने कहा कि इस वीभत्स रेप कांड में आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और ये पता किया जा रहा है कि इस घटना में कोई और तो शामिल नहीं था।

आंख फोड़ने और जीभ काटने की बात गलत – एसपी सतेंद्र कुमार

वहीं मामले लखीमपुर के एसपी सतेंद्र कुमार ने गैंगरेप मामले में लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि लड़की की आंख फोड़े और जीभ काटे जाने का कोई मामला नहीं है। एसपी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। गन्ने के खेत में बॉडी मिली है और आंख के पास खरोंच की वजह से खून आया है। जबकि गला दबाने की वजह से जीभ दबी हुई मिली है। पोस्टमॉर्टम के मुताबिक दोनों बातें गलत हैं कि आंख फोड़ी गई या जीभ काटी गई।

यह खबर भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से धोनी का सन्यास, अब नीली जर्सी में नजर नहीं आएंगे माही

संवाद365/डेस्क 

53190

You may also like