एक घर, एक परिवार, 5 मौत और काली टेप

July 5, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद: मौत कितनी भयावह हो सकती है ये आपकी और हमारी सोच से बिल्कुल परे है। दिल्ली में हुए बुराड़ी कांड में एक ही घर की 11 लाशें घर की छत से लटकी मिली थी, जिसके बाद हर कोई यही सोच रहा था कि इससे बुरा क्या हो सकता है, लेकिन अब गाजियाबाद में हुई मौत की घटना ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। जी हां गाजियाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली। सभी के मुंह पर काले रंग की टेप लिपटी हुई थी। मृत लोगों में एक आदमी और तीन बच्चे शामिल थे, वहीं एक महिला खून से लहूलूहान होकर जमीन पर पड़ी छटपटा रही थी। जिसे पुलिस ने फौरन इलाज के लिए अस्पातल भेजा, और वहां उसकी भी मौत हो गई।

 

दरअसल, गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके के न्यू शताब्दीपुरम कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति प्रदीप कुमार ने अपने तीन बच्चों और पत्नी समेत आत्महत्या कर ली। घर से कोई आवाज न आने पर लोगों ने खिड़की से अंदर की तरफ देखा तो लाशे काले रंग की टेप मुंह पर बांधे पड़ी हुई थी। इस घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लाशों का भयावह दृश्य देखा तो वो भी सकपका गई। तीनों बच्चों की उम्र 8,5 और तीन साल थी, तीनों के मुंह पर चार इंच का काला टेप लगा हुआ था, वहीं पत्नी के सिर पर हथोड़े से वार किया गया था, पत्नी अधमरी हालत में जमीन पर पड़ी तड़प रही थी, पुलिस ने उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस को पति के शव के पास से एक नोट भी मिला है, पुलिस इस सूसाइट नोट की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार जिसकी उम्र 42 साल थी वह नशे की लत का शिकार था। नशा मुक्त‍ि केंद्र में उसका इलाज चल रहा था, जहां उसकी पत्नी भी जॉब करती थी। काफी समय से बेरोजगार प्रदीप ने दो दिन पहले ही प्राइवेट जॉब जॉइन की थी, लेकिन शुक्रवार को प्रदीप ने पूरे परिवार को क्रूर तरीके से मौत दे दी। फिलहाल इस घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें-आज पेश होगा मोदी सरकार का बजट… लोगों को हैं कई उम्मीदें…

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में शुरू हुआ प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी ओपीडी क्लिनिक

 संवाद365/काजल

39126

You may also like