आज पेश होगा मोदी सरकार का बजट… लोगों को हैं कई उम्मीदें…

July 5, 2019 | samvaad365

केंद्र में दूसरी बार बनी मोदी सरकार आज अपना बजट पेश करेगी. सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में बजट पेश करेंगी. इस बजट से लोगों को खासी उम्मीदें हैं. सदन में 11 बजे पेश होने वाले इस बजट में न्यू इंडिया की झलक दिख सकती है. रोजगार और किसानों की आय इस वक्त सरकार के सामने बड़ी चुनौती है.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और हमारे यू ट्यूब चैनल पर जाएं

टैक्स सीमा में मिल सकती है छूट

सूत्रों की मानें तो इस बार सरकार सैलरी क्लास लोगों के लिए छूट दे सकती है. इसमें इनकम टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का ऐलान हो सकता है. साथ ही 5 लाख से 8 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी का एक नया टैक्स स्लैब भी देश के सामने आ सकता है.

इसके अलावा भी कई उम्मीदें दिख रही हैं. जैसे कि निवेश पर टैक्स छूट की सीमा को 1.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये संभव है. होमलोन के ब्याज पर मिलने वाले टैक्स छूट की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये किया जा सकता है. इसी तरह से सरकार के सामने चुनौतियां भी काफी ज्यादा और इन्हीं चुनौतियों के बीच लोगों को उम्मीद भी काफी ज्यादा है.

(संवाद 365/ डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

39121

You may also like