एडवोकेट संजय शर्मा ने दिव्यांग बच्चों के साथ खेली होली

March 20, 2019 | samvaad365

इन दिनों पूरा देश होली के रंगों में रंगा है. देश भर में रंगों की छटा विखरी हैं. हरे, नीले, पीले रंगों और गुलाल से धरती रंगबिरंगी हो रही है. दिलों में उल्लास है. लेकिन इस सब के बीच कई लोग ऐसे हैं. जिनके जीवन में इन रंगों का कोई महत्व नहीं है. ऐसे लोगों के जीवन में रंग भरने के लिए दिल्ली में समाज सेवी एवं अधिवक्ता संजय शर्मा ने होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांग बच्चों के जीवन में रंगों की रंगोली भर कर उन्हें होली के रंगों से सराबोर कर दिया.

जिसकी खुशी इन दिव्यांग बच्चों की चेहरे पर साफ झलक रही थी. इस मौके पर अधिवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि हम सब रंगों के इस पर्व को खुशी के साथ मनाते हैं. लेकिन आज जब हम इन दिव्यांग बच्चों के साथ इस रंग महोत्सव को मना रहे हैं तो यह यकीनन बहुत खुशी का पल है. हमारे लिए और इन बच्चों के लिए भी इस मौके मंजू भदोला, बबीता नेगी और संजय चौहान ने भी दिव्यांग बच्चों के साथ होली खेली.

यह खबर भी पढ़ें-ये है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त, होगा ये लाभ…

यह खबर भी पढ़ें-दक्षिण भारत में उत्तराखंड महासंघ के होली मिलन समारोह की धूम

दिल्ली/काजल

33508

You may also like