जागर संरक्षण दिवस कार्यक्रम की धूम… जन्मदिन पर जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने जमकर गाए जागर

September 18, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून में डांडी-कांठी क्लब ने जागर संरक्षण दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण का 49वां जन्मदिन भी मनाया गया। मंगलवार को नगर निगम टाउन हाल में मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बीच जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने जागर गाकर कार्यक्रम की अनोखी शुरुआत की। उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर शुभ संध्या पर्व जाग…, जागर को गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके साथ ही दयुल पाथा पूजन के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, देव धुंयाल, वाद्य यंत्र प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत आठ शख्सियतों को राज्य वाद्य यंत्र सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रीतम भरतवाण लोक संस्कृति के ध्वजवाहक हैं। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने दुनिया के सामने लोक कला की उस विधा को पहुंचाया है जो हमारे अतीत का बेहद खास हिस्सा रही है। नई पीढ़ी के लिए वह एक आदर्श हैं। युवाओं को प्रीतम भरतवाण से सीख लेने की जरुरत है।

अपने जन्मदिन के मौके पर प्रीतम भरतवाण ने कहा कि वह वही कर रहे हैं जो उनका परिवार पीढ़ियों से करता आ रहा है। अपनी लोक परंपराओं और लोक संस्कृति की वजह से ही उन्हें यह मुकाम मिला है और लोगों का प्यार भी मिल रहा है। कार्यक्रम में लोगायक नरेंद्र सिंह नेगी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट, जल संस्थान प्रबंधक नीलिमा गर्ग, प्रबंधक निदेशक सतीश सिंघल, प्रबंधक निदेशक ब्रिडकुल बीएस पंवार, भाजपा के कार्यकारिणी सदस्य बीर सिंह पंवार आदि कई लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम को दौरान गीता राम कंसवाल युवा कलाकार की मेरू गढ़देश गीत लॉन्च किया गया। दुर्घटना में एक हाथ खो चुके कसंवाल ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने पहला गीत साल 2009 में हे लछमा…., साल 2012 में हिट छोटी स्याली गाना लॉन्च किया था।

जागर संरक्षण दिवस कार्यक्रम में डांडी कांठी कल्ब की ओर से पुलिस महानिदेश (डीजीपी) अनिल रतूड़ी, साहित्यकार सोमवारी लाल उनियाल, उत्तराखंड क्रिकेट के भीष्म माने जाने वाले पीसी वर्मा, जौनसारी जनजाति लोक कलाकार नंदलाल भारती, ढोलवादक सोहन लाल, जागरी रोशनवाल, पारंपिरक गढ़भोज रसोइया गोविंद राम सेमवाल, बांसुरी वादक दिनेश प्रसाद को राज्य वाद्ययंत्र से सम्मानित किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने किया दुधभाषा गढ़वाली गीत का विमोचन

यह खबर भी पढ़ें-VIDEO: ये लीजिए आ गया प्रीतम भरतवाण का नयां गीत ..

संवाद365/काजल

41663

You may also like