अयोध्या : सरयू नदी में स्नान करने आए तीन युवक डूब गए 2 सुरक्षित एक की तलाश जारी

August 1, 2021 | samvaad365

रामनगरी अयोध्या के गोलाघाट स्थित झुनकी घाट के पास सरयू नदी में स्नान करने आए तीन युवक डूब गए। जिसमें दो को घाट पर ही रहने वाले कविराज दास महाराज ने सहारा देते हुए सरयू नदी से बाहर निकाल लिया।लेकिन एक युवक पानी में ही बह गया। तलाश की जा रही है। दरअसल आपको बता दें कि घटना अयोध्या कोतवाली के झुनकी घाट पर रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। जहाँ तीन युवक सरयू नदी में स्नान करने आए थे जो हादसे का शिकार हो गए।जिसमे 2 युवको को बचा लिया गया।और एक युवक जल की तेज धारा में बह गया।मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाराबंकी के सैदखानपुर गांव से अपने परिवार के साथ सरयू में स्नान करने के लिए युवक अयोध्या आए थे।बाराबंकी निवासी संजय,शिवम और बालचंद तीनों युवक स्नान करते समय नदी में बह गए। स्थानीय गोताखोरों व जल पुलिस की मदद से इनमें से दो को बचा लिया गया। जबकि शिवम नदी की धारा में बह गया है।उसकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-सरकारी स्कूल होंगे हाईटैक,दीवारों की पेंटिंग से लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में नये आधुनिक बदलाव शुरू

 

64416

You may also like