बाराबंकी : एनएच – 28 पर देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 18 की मौत, 2 दर्जन से ज्यादा घायल

July 28, 2021 | samvaad365

यूपी के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में लुधियाना पंजाब व हरियाणा के पलवल से यात्रियों को भरकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। एनएच – 28 पर देर रात हुए एक बड़े हादसे में  बस के आसपास और किनारे सो रहे 18 मजदूरों की मौके पर हुई मौत हो गई। और दो दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं भारी बरसात की वजह से लगभग 4 घण्टे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को निकाला जा सका। हादसा रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या लखनऊ बार्डर के पास कल्याणी नदी पुल के पास हुआ। बस में सवार लगभग 140 मजदूर पंजाब के अम्बाला से बिहार की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें-आप का सर्वे,उत्तराखंड का मुख्यमंत्री “भ्रष्टाचारी या देशभक्त” उपमुख्यमंत्री सिसोदिया की आवाज में कर्नल कोठियाल पर पूछ रहे जनता की राय

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब पांच घंटे तक रेक्स्यू आपरेशन चलाया। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें से ज्यादातर को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसे की जानकारी पर एडीजी लखनऊ जोन एसएन सावंत व एसपी यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।वहीं हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी व सीएम योगी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनो को दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का एलान किया है। हादसे का शिकार सभी लोग बिहार के निवासी है।

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बाराबंकी पुलिस ने पीड़ित व उनके परिजनों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 9454417464 मोबाइल नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी संपर्क करके हादसे में मृतक व घायलों के बारे में जानकारी कर सकता है।

संवाद365,डेस्क

64246

You may also like