बाराबंकी: बारिश से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त…किसानों की फसलों को भी नुकसान

January 18, 2020 | samvaad365

राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जनपद में भी पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश होने की वजह से बाराबंकी  मे भी लोगो का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया गया है, जनपद की सड़कों पर जगह जगह पानी भरा हुआ है. जिले के बस स्टेशन पर और रेलवे स्टेशन पर जलभराव होने से यात्रियों व राहगीरों को निकलने में भी परेशानियां हो रही हैं. गेंहूँ आलू और सरसों की फसलों को भी इस बरसात से नुकसान हुआ है. बरसात से किसानों की खड़ी हज़ारो बीघा फसल जलमग्न हो गयी है. एक तरफ जहां किसानों की फसलो को नुकसान हैं तो वही बारिश ने जिला प्रशासन के गढ्ढा मुक्त सडकों के दावों की भी पोल दी हैं सड़को पर भी जगह जगह गड्ढों में पानी भर गया हैं.

(संवाद 365/ अंकित यादव )

यह खबर भी पढ़ें-कुंभ में कैसे संभलेगी सुरक्षा व्यवस्था… 1700 पुलिसकर्मियों की भर्ती नहीं हो पाई

 

45698

You may also like