एनएच 707 पर गिर रहे हैं बोल्डर… बोल्डर आने से बंद हो रहा है मार्ग

October 7, 2019 | samvaad365

मसूरी: एनएच 707ए कांडीखाल के पास की पहाङी नासूर बन गई है. पहाङी से लगातार बङे बङे बोल्डर गिर रहे है. बिना बारिश के भी पहाङी से बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. पहाङी के दरकने से स्थानीय लोगों की खेती भी भूस्खलन की चपेट में आने से किसानो की चिंता भी बढ गई है. कैंपटी फाल से करीब पांच किलोमीटर दूर कांडीखाल के पास एनएच 707 ए में पहाङ से लगातार बोल्डर गिर रहे है. आये दिन हाइवे बंद होने से यमुनोत्री और उत्तरकाशी, टिहरी जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पङ रही है. पहाङी गिरने से स्थानीय लोगों की सिंचित खेती भी बर्बाद हो गई है.

यह खबर भी पढ़ें-अष्टमी के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन… दुर्गा महाआरती में जुटे श्रद्धालु

यह खबर भी पढ़ें-आपदा की भेंट चढ़ रही हैं योजनाएं… कई क्षेत्रों में गहरा रहा है पानी का संकट

संवाद365/राजवीर रौंछेला

42306

You may also like