किसानों ने केंद्र के प्रस्ताव को किया खारिज, कहा अब तेज किया जाएगा आंदोलन

December 9, 2020 | samvaad365

देश में किसानों का आंदोलन जारी है। नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार की ओर से किसानों को प्रस्ताव भेजे गए थे जिसे किसानों ने खारिज कर दिया है। किसान संगठनों का कहना है कि उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। साथ ही किसान संगठनों ने ये भी कहा कि अगर दोबारा प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा.

किसान नेताओं का कहना है कि पूरे देश में आंदोलन अब तेज किया जाएगा। 14 दिसंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन होगा, बीजेपी के मंत्रियों का घेराव करेंगे. 12 दिसंबर तक जयपुर दिल्ली हाईवे सील रहेगा. दिल्ली की सड़कों को जाम करेंगे. 12 दिसंबर तक टोल प्लाजा को फ्री करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक नए कृषि कानून रद्द नहीं किये जाते तब तक उनकी जंग जारी रहेगी।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-टिहरी- जाखणीधार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में लगाया गया क्यूआरटी कैम्प

56484

You may also like