टिहरी- जाखणीधार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में लगाया गया क्यूआरटी कैम्प

December 9, 2020 | samvaad365

टिहरी: विकास खण्ड जाखणीधार की ग्राम पंचायत मठियाली के स्कूल प्रागंण में क्यूआरटी (क्वीक रिस्पोंस टीम) कैम्प मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. इस मौके पर कुल 27 शिकायतें ग्रामीणों द्वारा दर्ज करवायी गयी. जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये.

कैम्प में अधिकांश शिकायतें लोनिवि, विद्युत एवं पीएमजीएसवाई आदि विभागों से सम्बन्धित थी. इस मौके पर समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन विधवा पेंशन के नये आवेदन भरे गये तथा पंचायतीराज विभाग द्वारा तीन परिवार रजिस्टर की नकल बनायी गयी.

क्यूआरटी कैम्प में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओं, योजना के अन्तर्गत कुल 24 छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किये गये. कुल 24 छात्राओं में से जूनियर हाई स्कूल गडोलिया की कक्षा 6 की संजना, प्रिया, आयशी, नेहा, कोमल, साक्षी, कशिश, रिया, कविता, कृष्णा, वन्दना, रीना, मानसी एवं राइका कनैलधार की कक्षा 6 की छात्रा अनीषा, आरूषी, कोमल, खुशी, मानसी, पूजा शबनम, मानसी, सिमरन, स्मृति और दीक्षा को सीडीओ द्वारा स्कूल बैग वितरित किये गये.

वहीं उद्यान विभाग की ओर से सीडीओ द्वारा किछ लोगों को निःशुल्क सब्जियों के बीज के मिनिकिट भेंट किये गये. मिनिकिट में मूली, मेथी, पालक, गाजर, शलजम एवं बैगन के बीज थे.

कैम्प में  ग्रामीणों द्वारा मठियाली-डांगी रोड़ का अलाईनमेंट ग्रामीणों की सुविधानुसार करवाये जाने की मांग मुख्य विकास अधिकारी से की गयी जिस पर सीडीओ ने अपर सहायक अभियन्ता लोनिवि आनन्द किशोर को ग्रामीणों से वार्ता कर विवाद सुलझाने के निर्देश दिये.

साथ ही मठियाली से बग्याल नामे तोक तक रोड़ बनाने, छोलगांव स्वाती गड़ तक 4 किमी रोड़ बनाने, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त हुए नेगयाणा तोक के जल स्रोत का पुनः निर्माण करवाने, सड़क मलबे से मकान की सुरक्षा हेतु सुरक्षा दीवार बनाने जैसी फरियाद की गई.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पढ़ें-अब आप के राष्ट्रीय नेतृत्व की उत्तराखंड पर नजर, 11 और 12 दिसंबर को कुमांउ दौरे पर रहेंगे दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

56482

You may also like