हरिद्वार कुंभ में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिये धनराशि अनुमोदित, मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय स्वीकृति

December 10, 2020 | samvaad365

आगामी कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिये धनराशि अनुमोदित करने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई. मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत हरिद्वार में अस्थाई, पार्किंग स्थलों में 11 के.वी लाईन, एल.टी. लाईन, पथ प्रकाश संयोजन 11/04 के.वी उपसंस्थान के निर्माण व उद्ध्वसन कार्य हेतु 1229.61 लाख रुपये, विभिन्न अस्थायी सैक्टरों में पेयजल व्यवस्था से सम्बन्धित 08 कार्यों हेतु 463.12 लाख रुपये, हरिद्वार में बहादराबाद-धनौरी-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा नवीनीकरण हेतु 169.69 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ मेला-2021 के अंतर्गत दक्ष द्वीप सैक्टर की  पेयजल आपूर्ति और रख-रखाव के साथ-साथ तत्सम्बन्धी कार्य के लिए 135.70 लाख रुपये, पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरूकुल नारसन मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण कार्य के लिए 189.95 लाख रुपये, मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह (डाम कोठी) के जीर्णोद्धार सुदृढ़ीकरण एवं साज-सज्जा के कार्य के लिए 187.96 लाख रुपये, बैरागी सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्ससम्बन्धी कार्य के लिए 129.54 लाख रुपये, हरिद्वार में पिरान कलियर लिंक मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण के लिए 97.19 लाख रुपये, हर की पैड़ी, हरिद्वार स्थित 3 अस्थाई सेतुओं की मेंटिनेंस एवं एप्रोच मार्ग/रैम्प के निर्माण के लिए 96.97 लाख रुपये, विभिन्न सैक्टरों में अस्थाई पार्किंग निर्माण के 9 कार्यों के लिए 43.96 लाख रुपये, दक्षेश्वर अस्थाई बस अड्डे के निर्माण के लिए 44.89 लाख रुपये के साथ ही ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट की सुरक्षा, चैन पिलर की स्थापना एवं क्षतिग्रस्त रैड स्टोन की जीर्णोद्धार के लिए 42.13 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-किसानों ने केंद्र के प्रस्ताव को किया खारिज, कहा अब तेज किया जाएगा आंदोलन

56490

You may also like