पीएम के जन्मदिन पर बुंदेलखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खून से खिले पत्र

September 17, 2019 | samvaad365

महोबा: प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर पृथक बुंदेलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 447 दिन से अनशन कर रहे बुंदेली समाज ने खून से खत लिखने का निर्णय लिया. बुंदेली समाज की इस मुहिम में नगर के व्यापारियों अधिवक्ताओं, सहित बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. खून से लिखे गए मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री को भेजे गए हैं.

मुख्यालय के आल्हा चौक में मंगलवार को बुंदेली समाज ने पृथक राज्य की मांग को लेकर अनूठी मुहिम छेड़ी है. यहां अनशन स्थल पर चिकित्सकों द्वारा रक्त परीक्षण के बाद बुंदेली समाज के संरक्षक तारा पाटकार और कई बुद्धिजीवियों का रक्त निकालकर एकत्रित किया गया और बाद में इसी खून से चिट्ठी लिखी गई.

पृथक राज्य की ललक ऐसी थी की तारा पाटकार सुबह से ही खून निकलवाने के लिए इंतजार करते रहे. बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकार ने बताया कि पृथक राज्य की मांग को लेकर  447 दिन से अनशन किया जा रहा है. बीते एक वर्ष में जिले की बहनों ने पीएम को राखियां भेजने के साथ पोस्टकार्ड अभियान चलाया अब लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम खून से खत लिखे जा रहे हैं.

(संवाद 365/ जावेद बागवान )

यह खबर भी पढ़ें-पुलिस ने व्यापारी को दुकान से घसीटा…सीसीटीवी में कैद हुआ मामला… व्यापारियों में आक्रोश

 

41613

You may also like