मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बाढ़ पीड़ितों को राहत देने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

August 16, 2020 | samvaad365

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। श्री योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बाढ़ के प्रति अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील 40 जिलों की समीक्षा की। उन्होंने बाढ़ प्रभावित 15 जिलों अम्बेडकरनगर, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, देवरिया, गोण्डा, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, मऊ तथा सीतापुर के जिला अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से बाढ़ की स्थिति और राहत कार्यों के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी पीड़ित परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनहानि, पशुहानि, मकान क्षति अथवा अन्य हानि होने पर 24 घण्टे के अंदर जनप्रतिनिधि के माध्यम से पीड़ित परिवार को निर्धारित आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायी जाए। बाढ़ पीड़ितों को राहत प्रदान करने में किसी प्रकार की कोताही या लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। राहत कार्यों के संचालन में शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकाॅल का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़े: राजस्थान में कोरोना के एक दिन में 1287 नए मामले, 16 मरीजों की मौत
53183

You may also like