राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने दिया इस्तीफा

July 4, 2019 | samvaad365

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफा देते ही देश भर में खलबली मच गई है। वहीं अब उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरिश रावत ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हरीश रावत के पद से इस्तीफा देते ही उत्तराखंड की राजनीति में गहमागहमी मच गई है। वहीं हरीश रावत ने अपने पद से इस्तीफा देने की जानकारी फेसबुक के जरिए दी।

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है। असम में पार्टी द्वारा…

Posted by Harish Rawat on Wednesday, 3 July 2019

उन्होंने पार्टी को मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया। बताया जा रहा है कि पोस्ट में हरीश रावत ने भविष्य में कांग्रेस की रणनीति के संकेत भी दिए हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि हरीश रावत 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के दमदार प्रदर्शन की तैयारियों में जुटने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस्तीफा देने के बाद हरीश रावत गैरसैंण पहुंचे हैं और वहां के नैसर्गिक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं। पोस्ट में उन्होंने इसका उल्लेख भी किया। गत दिवस फेसबुक में डाली गई पोस्ट में हरीश रावत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार एवं संगठनात्मक कमजोरी के लिए हम पदाधिकारीगण उत्तरदायी है।

यह खबर भी पढ़ें-तेज बारिश का कहर… रूद्रप्रयाग में बादल फटा… बह गई सड़क

यह खबर भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

संवाद365/काजल

39103

You may also like