फतेहपुर: ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 30 लोग घायल

July 4, 2019 | samvaad365

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एनएच 2 महिचा मंदिर के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक ने स्कूली बस में टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार चार स्कूली बच्चे समेत 30 टीचर घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने आनन फानन में 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।

वहीँ 17 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका डाक्टरों द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा हैं, वहीँ इस घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पहुँच घायलों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली। वहीँ घायलों ने बताया कि फतेहपुर से APS इंटरनेशनल स्कूल खागा जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे आगे चल रहे ट्रक में बस टकरा गई जिसमें स्कूली बच्चे सहित सभी स्टॉफ टीचर घायल हो गए। डीएम ने बताया कि बस में 30 लोग सवार थे जिसमें चार बच्चे सवार थे जिसमे से एक बच्चे को गंभीर चोट आई है जिसका इलाज चल रहा हैं,30 टीचर घायल है जिनका इलाज चल रहा हैं, नेशनल हाइवे में ट्रैफिक की वजह से यह दुर्घटना हुई है सभी लोग सुरक्षित है।

यह खबर भी पढ़ें-तेज बारिश का कहर… रूद्रप्रयाग में बादल फटा… बह गई सड़क

यह खबर भी पढ़ें-राहुल गांधी के बाद अब कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने दिया इस्तीफा

संवाद365/अज़हरूद्दीन

39109

You may also like