तेज बारिश का कहर… रूद्रप्रयाग में बादल फटा… बह गई सड़क

July 4, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो चुका है… प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है… मौसम विभाग इससे पहले ही भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर चुका था.  इससे पहले कोटद्वार में तेज बारिश का कहर देखने को मिला था. जहां पर तीन लोगों की करंट लगने से मौत हो गई थी. अब रूद्रप्रयाग में तेज बारिश का असर देखने को मिला है. अगस्त्यमुनि ब्लॉक के सारी चमसील गांव में बादल फटने का मामला सामने आया है. बादल फटने से इस गांव में तबाही मच गई है. हालांकि जान के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लेकिन लोगों को इससे काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के मुताबिक गांव के उपर जंगलों में ये बादल फटा है. और गांव की 40 मीटर की सड़क भी बह गई है.

खेती का हुआ नुकसान

बादल फटने से सारी चमसील गांव में पेयजल की लाइने भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.. कई खेतों में मलबा भर गया है…. खेतों में मलबा भर जाने से किसानों को भी नुकसान पहुंचा है….. इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में डर का माहौल भी है…. क्योंकि बरसात के समय जब बादल फटते हैं तो उससे पहाड़ों में कितना नुकसान होता है ये आप भी जानते हैं….. वहीं रूद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल का कहना है… कि बादल फटने की सूचना उन्हें मिली है… मदद के लिए प्रशासन की टीम को भी वहां पर भेजा गया है…. ताकि नुकसान का आंकलन किया जाए….

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

मैदानों में भी बारिश

बुधवार की शाम को दून सहित कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई थी. इसके बाद गुरुवार की तड़के करीब साढ़े तीन बजे से बारिश का फिर से दौर शुरू हुआ. गढ़वाल मंडल के जनपदों के साथ ही देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में झमाझम बारिश हुई. इसके चलते दून और रिषीकेश की सड़कों पर कई स्थानों में जलभराव भी हुआ. वहीं, सड़कों पर अंधेरा छाने से वाहन चालकों को हेड लाइट जलानी पड़ी. बारिश का यह दौर करीब पांच घंटे तक चला. कुमाऊं में भी नैनीताल में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं बागेश्वर में झमाझम बारिश से सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ने की सूचना है.

(संवाद 365/ कुलदीप राणा)

यह खबर भी पढ़ें- टिहरी झील में सी-प्लेन का सपना होगा साकार… एमओयू साइन

 

 

39100

You may also like