गौ तस्कर गिरफ्तार… आधा दर्जन साथी हुए फरार

October 11, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की पाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं आधा दर्जन आरोपी मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी को गोली लग गई थी जिसके वजह से वह घायल हो गया और पुलिस ने मौका पाकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस को मौके से 8 जिंदा गौवंश, 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 3 छुरी, 1 बांका, 1 लकड़ी का कुंदा व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। घायल आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

दरअसल, पाली एसओ वीरेंद्र सिंह तोमर अपने हमराही एसआई मुकुल दुबे, एसआई बृजेश कुमार, हेडकांस्टेवल दिनेश रावत व श्रवण तिवारी, का कांस्टेवल शिवकुमार व चालक कांस्टेवल राजीव के साथ बरगद तिराहे पर मौजूद थे।इ सी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ईदगाह के पास मोहम्मद समी के लिप्टिस के बाग में आधा दर्जन गौ तस्कर गौ तस्करी करने की योजना बना रहे ही।पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर छापेमारी की गई तो गौ तस्कर तस्करी करने जा रहे थे।पुलिस की आहट मिलते ही तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में पाली के मोहल्ला शेखसराय निवासी शादाब कुरैसी पुत्र नसीब को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया जबकि उसके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 8 जिंदा गौवंश, 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 3 छुरी, 1 बांका, 1 लकड़ी का कुंदा व एक मोटरसाइकिल मौके से बरामद की है। शादाब को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया उसके भागे हुए साथियों की भी पहचान शादाब ने पूछताछ में बताई है। जल्द ही उन्होंने भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-राजस्व विभाग का धरना प्रदर्शन… राजस्व विभाग में विलय का विरोध

यह खबर भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में शराब और धनबल का इस्तेमाल… क्या लोकतंत्र के लिए घातक है ये परंपरा ?

संवाद365/लवी खान

42413

You may also like