देहरादूनः रिटायर्ड रक्षा लेखाकर्मी महिला का हत्यारा अमृतसर से गिरफ्तार

November 2, 2019 | samvaad365

देहरादून में रिटायर्ड रक्षा लेखाकर्मी के घर लूटपाट और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. बकायदा एसएसपी देहरादून अरूण मोहन जोशी ने इस घटना का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया. एसएसपी ने बताया कि डेढ़ लाख का कर्ज चुकाने के लिए एक केटरिंग व्यववायी ने इस घटना को अंजाम दिया. वारदात के बाद आरोपी अमृतसर भाग गया था. जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ये घटना गुरूवार दोपहर को घटी थी. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कुलविंदर उर्फ करन पुत्र सिधारा सिंह निवासी अमृतसर ने इस घटना को अंजाम दिया था.एसएसपी जोशी ने ये भी बताया कि आरोपी ने दो महीने पहले मृतक गुलशन के बेटे सन्नी की शादी में केटरिंग का काम भी किया था.

कर्ज चुकाने के लिए दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपी पर करीब डेढ़ लाख रूपए का कर्ज था. इस कर्ज को चुकाने के लिए उसने ये पूरी योजना बनाई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अमृतसर से गिरफ्तार कर दिया है.

(संवाद 365/ किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वारः ठेकेदारों ने खोला लोक निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा

43077

You may also like