देहरादून: दून में बढ़ा ठंड का प्रकोप… रैन बसेरे और अलाव की व्यवस्था

December 16, 2019 | samvaad365

देहरादून: पूरे उत्तराखंड के साथ साथ राजधानी देहरादून में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है जहां लोग ठंड से कांप रहे हैं तो वहीं आज जनपद देहरादून के जिलाधिकारी ने ठंड से किसी की भी जनहानि ना हो इसको देखते हुए आदेश जारी किए हैं कि सभी जगह पर अलाव जलाई जाए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा की पूरे जनपद के अंदर लगभग 45 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है नगर निगम सर्दी को बढ़ते हुए देखकर 34 जगह पर अतिरिक्त अलाव जलाने का काम किया जाएगा जो कार्य आज से शुरू किया जाएगा कोल्ड या सर्दी की वजह से कहीं पर भी कोई जनहानि नहीं होनी चाहिए इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं रात में भी दो तीन बार पेट्रोलिंग करेंगे खुले आसमान में मिलेंगे तो उनको तुरंत रैन बसेरों में पहुंचाएंगे। नगर निगम महिलाओं के लिए भी रैन बसेरे  की व्यवस्था की गई है।

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: माउंट कार्मेल क्रिश्चियन एकेडमी विद्यालय में क्रिसमस कार्यक्रम का आयोजन

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली: गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा ! पीड़ित दे रहा है सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

संवाद365

44510

You may also like