देहरादून स्मार्ट सिटि लिमिटेड ने ETGovernment Annual Smart Cities Award 2019 में जीते दो अवॉर्ड

November 16, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून को स्मार्ट बनाने कि ओर अग्रसर हैं तथा नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है इसी सफलता के क्रम को बढ़ाते हुए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने नाम ई0टी0 गवरमेन्ट एनुअल स्मार्ट सिटीज अवार्ड के दो अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। यह पुरस्कार दिल्ली में कनॉट प्लेस में स्थ्ति एक पांच सितारा होटल में 15 नवम्बर 2019 को दिये गये। देहरादून स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तवा अपनी टीम के साथ पुरस्कार लेने दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी मिशन डायरेक्टर, कुनाल कुमार, अन्य स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदि मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दो अवार्ड अपने नाम किए हैं।

1, देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा चलाये गए ‘‘प्लास्टिक वापसी अभियान‘‘ को नांमाकित किया गया था, जिसमें ‘Government – Innovative Waste Collection Initiative’ वर्ग मे देहरादनू स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया। यहां पर यह बता दें कि डी0एस0सी0एल0 द्वारा यह अभियान 02 सितम्बर को प्रारम्भ किया गया था। अभियान में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले 10 वार्डों के 20 स्कूलों के 5202 बच्चों को शामिल किया गया था। इन बच्चों ने एक महीने तक अपने क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ अभियान का समापन किया गया। इस अभियान मे छात्र-छात्राओं ने 555 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया एवं एकत्र किए गए प्लास्टिक को डीजल बनाने हेतू देहरादून स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान, देहरादून को उपलब्ध कराया गया। कथिल प्लास्टिक वापसी अभियान के क्रियान्वयन हेतु गति फाउण्डेशन द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

2, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने दसूरा वर्ग ‘Most Progressive Smart City’ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह अवाॅर्ड देहरादून स्मार्ट सिटी को 100 स्मार्ट सिटी मे से उसके रैकिंग मे आए सबसे तीव्र उछाल के लिए दिया गया । हम बता दें कि देहरादून स्मार्ट सिटी कि रैकिंग दिसम्बर 2018 में 99 स्थान पर थी जो कि वर्तमान मे 30वें स्थान पर आ गई है। यह रैकिंग सभी 100 स्मार्ट सिटी के मध्य उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों हेतू स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा दी जाती है। देरहादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये हमारे लिए हर्ष और गर्व कि बात है कि देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्यां को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। देहरादून स्मार्ट सिटी की रैंकिंग 30 स्थान पर आ गई है और देहरादून स्मार्ट सिटी पहले स्थान कि ओर बढने के लिए कार्य कर रहा है।

अन्य- इससे पूर्व में देहरादून स्मार्ट सिटी जीत चुकी है City Investment To Innovate , Integrate and Sustain (CITIIS ) प्रतियोगिता – हम बता दें कि स्मार्ट लिमिटेड इससे पूर्व प्रतियोगिता के माध्यम से सीटीज प्रतियोगिता भी जीत चुकि है । इसमे स्मार्ट सिटी प्लान के अन्तर्गत इनवेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन चैलेंज शुरू किय गया था। इसमें देश की सभी 100 स्मार्ट सिटी ने हिस्सा लिया था। सभी ने अपना अपना प्रेजेंटेशन दिया था। बेहतर प्रेजेंटेशन पर 100 में से 15 स्मार्ट सिटी का चयन हुआ। इन 15 सिटी में देहरादनू शामिल था। चैलेंज प्रतियोगिता के चार मापंदड रखे गए थे। जिसमें सस्टेनेबल मोबिलिटी, पब्लिक ओपन स्पेस, अर्बन ई-गवर्नेंस एवं आईसीटी और सोशल एवं ऑर्गेनाइजेशनल इनोवेशन इन लो इनकम सेटलमेंट शामिल थे। जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी का चयन चाइल्ड फ्रैंडली एंड कंप्यूटर सेट्रिक प्लान के तहत हुआ।

यह खबर भी पढ़ें-एमपीजी कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन… पांचवें दिन भी जारी है प्रदर्शन

यह खबर भी पढ़ें-ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया अभियान के तहत महाविद्यालय के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

संवाद365

43500

You may also like