हुलानाखाल अस्पताल के उच्चीकरण की मांग

November 28, 2019 | samvaad365

घनसाली: टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लाक के अंतर्गत पट्टी हिंदाव में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर स्थानीय जनता एक अच्छे अस्पताल की मांग लंबे अरसे से कर रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर यहां हमेशा आवाज उठती रही है और अब एक बार फिर हुलानाखाल अस्पताल के उच्चीकरण व सुविधाओं के विस्तारीकरण की मांग जोर पकड़ रही है. अति. प्रा. स्वा. केंद्र हुलानाखाल को शुरू हुए लगभग 3 दशक से भी अधिक हो गए हैं, किंतु अभी तक यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. आज हालात यह है कि हिंदाव के 25 से अधिक गांवों की 20 हजार से अधिक आबादी को छोटी सी भी बीमारी के इलाज के लिए श्रीनगर-ऋषिकेश-देहरादून की तरफ भागना पड़ता है. अति. प्रा. स्वा. केंद्र हुलानाखाल में सर्दी-खांसी का सामान्य उपचार ही उपलब्ध है और अचानक अगर किसी व्यक्ति को  दिल का दौरा, रक्तचाप, अस्थि फ्रेक्चर, अतिसार हो जाये तो उसकी प्राथमिक जांच और उपचार की कोई सुविधा नहीं है. इन तकलीफों से जूझते समय कई बार मरीज को इलाज न मिलने के कारण बीच रास्ते में ही जान तक गंवानी पड़ती है. आश्चर्य की बात है कि 35 साल से उक्त केंद्र अब भी अति. प्रा. स्वा. केंद्र की श्रेणी में ही बना हुआ है और अब भी मात्र 1 डॉक्टर और फार्मासिस्ट से यह अस्पताल चल रहा है. अस्पताल में वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी तक नहीं है.
सरकारी विभागों में हुलानाखाल अस्पताल के उच्चीकरण व सुविधाओं के विस्तारीकरण की मांग श्री त्रिलोक सिंह राणा उत्तराखंड प्रशासन से लगातार कर रहे हैं. त्रिलोक सिंह राणा ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग को कई बार भेजे पत्रों में मांग की है कि अति. प्रा. स्वा. केंद्र हुलानाखाल का उच्चीकरण किया जाए.

धमातोली में बने एक सुसज्ज अस्पताल

लैणी के मूल निवासी श्री लक्ष्मण सिंह राणा कहते हैं कि हिंदाव के मध्यस्थल धमातोली में सभी प्राथमिक सुविधाओं से सुसज्ज एक अस्पताल बनाया जाना चाहिए या हुलानाखाल के अस्पताल को ही यहां स्थलांतरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हुलानाखाल अस्पताल का विस्तारीकरण और स्थलांतरण धमातोली में होता है तो क्षेत्र के ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार उठाई जा रही इस मांग पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं श्री शंकर सिंह रावत, अभिनेता ज्योति राठौर, श्री लक्ष्मी प्रसाद अंथवाल, सुरेंद्र भट्ट, सूरवीर सिरवाण, गोविंद आर्य आदि ने भी जन प्रतिनिधियों से गुजारिश की है कि वे धमातोली जैसी आदर्श जगह में एक सुविधासंपन्न अस्पताल की पहल करें. वहीं ग्रामसभा पंगरियाणा के प्रधानपति श्री जसपाल नेगी ने कहा कि हिंदाव के मध्य स्थल में सभी सुविधाओं से सुसज्ज एक अस्पताल की नितांत जरूरत है, जिससे सभी क्षेत्रवासियों को लाभ हो.

सोशल मीडिया पर भी उठी जबरदस्त मांग

ज्ञातव्य है कि अति. प्रा. स्वा. केंद्र हुलानाखाल व क्षेत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों स्थानीय निवासी श्री विजय सिरवान जी ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी और तब से सोशल मीडिया पर भी यह मांग जोर पकड़ रही है. अति. प्रा. स्वा. केंद्र हुलानाखाल धमातोली से 5 किमी. की दूरी पर है जो हिंदाव क्षेत्र के एक छोर पर है. क्षेत्रवासियों की मांग है कि धमातोली में इस अस्पताल के लिए एक सुंदर भवन का निर्माण हो और मरीजों के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं, जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण- अल्ट्रा साउंड, नेब्युलाइज़र, सोनोग्राफी, एक्सरे मशीनें एवं प्रयोगशाला की अन्य सेवाएं व प्रसूति गृह बनाया जाए ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में यहां के लोगों का जीवन बच सके.

यह खबर भी  पढ़ें-पिथौरागढ़ उपचुनाव परिणामः वोटों की गिनती जारी बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

यह खबर भी पढ़ें-CISF के जवान ने पुलिसकर्मियों पर बोला हमला… चेकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज के साथ हुई झड़प

संवाद365/गोविंद आर्य

43864

You may also like