गोडसे को देशभक्त बताने वाली साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी की बड़ी कार्रवाई

November 28, 2019 | samvaad365

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था जिसपर विवाद काफी ज्यादा गहराता जा रहा है. अब साध्वी प्रज्ञा को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निकाल दिया है. बताया यह भी जा रहा है कि साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में भी न आने का फरमान सुनाया गया है. खबरों के मुताबिक साध्वी प्रज्ञा पर बीजेपी बड़ी कार्रवाई करने जा रही है उन्हें पार्टी से भी निष्कासित किया जा सकता है. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उनके बयान की निंदा की है.

हुआ क्या था

जब लोकसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चर्चा चल रही थी तभी डीएमके के सांसद ए राजा ने गोडसे के एक बयान का हवाला दिया. कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा इसी बीच प्रज्ञा ने उन्हें टोक दिया साथ ही प्रज्ञा ने कहा कि आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते. हालांकि बाद में इस बयान को रिकाॅर्ड से हटा दिया गया.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा में पेश हुआ SPG संशोधन बिल

43868

You may also like