डीएम-एसपी ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया

July 4, 2020 | samvaad365

शाहजहांपुर: गांधी फैज ए आम कालेज परिसर में डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसपी डा. एस आनंद ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया। कालेज के स्टाफ, एनएसएस, एनसीसी, रोवर्स एंड रेंजर्स व छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।शनिवार को हुए कार्यक्रम में डीएम-एसपी ने भी पौधे रोपे। डीएम ने छात्र-छात्राओं से पौधे लगाने के साथ ही उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान देने को कहा और इसके साथ ही यह भी कहा कि पर्यावरण संतुलन और ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के अधिक पौधारोपण करना ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

https://youtu.be/-lFjw3gmgbg

प्राचार्य डा.नसीमुस्शान खान ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान से हमें प्रदूषण को भगाने और पर्यावरण संतुलित करने का संकल्प लेना होगा। प्राचार्य डा.नसीमुस्शान खान ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। लैंड एंड गार्डन प्रभारी सैयद अनीस अहमद ने बताया कि शीशम, सहजन, गुलमोहर, चांदनी व अन्य औद्योगिक व इमारती प्रजाति के 1700 पौधे रोपे गए।कार्यक्रम में डा.नईमुद्दीन सिद्दीकी, सैयद मोहम्मद नोमान, डा.मोहम्मद तैयब, डा. अब्दुल सलाम, ख़लील अहमद, डा.सैयद मुजीबुद्दीन, डा.मोहम्मद तारिक, डा.युक्ति माथुर, डा.फैयाज़ अहमद, डा.मोहम्मद साजिद खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:21 करोड़ से ढमोला नदी का सौंदर्यकरण कर पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा

 

51469

You may also like