चमोली में भी बारिश का कहर… करीब 19 सड़कें हैं बंद… लोग कर रहे सड़क खुलने का इंतजार

August 18, 2019 | samvaad365

चमोली: उत्तराखंड में आफत की बारिश से तबाही मची हुई है. उत्तरकाशी के मोरी में बाजार बह गए. सेब के बगीचे बह गए. तो वहीं चमोली जिले में भारी बारिश जारी है. जिसके चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ और पीपलकोटी से टंगणी मे बंद हो गया है. जिले में कल रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. अलकनंदा, पिण्डर, धोली, नंदाकनी, बालखिला, नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. सडकों में मलवा आने से 19 सडकें बंद हो गई है. जिला प्रशासन भारी बारिश को लेकर अर्लट है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों साईड पर गाडिय़ों की लगी लम्बी कतार लगी हुई है. यात्री और स्थानीय लोग सड़क के खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

(संवाद 365/ पुष्कर नेगी)

यह खबर भी पढ़ें-मोरी ब्लॉक में बारिश ने मचाई तबाही… सेब के बगीचे बहे… 5 से 7 लोगों के लापता होने की खबर

40433

You may also like