मोरी ब्लॉक में बारिश ने मचाई तबाही… सेब के बगीचे बहे… 5 से 7 लोगों के लापता होने की खबर

August 18, 2019 | samvaad365

प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश कहर बरपा रही है. उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में भारी बारिश से तबाही वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. मोरी के मौण्डा खकवाड़ी, चिवां गोकुल ग्राम, माकुड़ी में करीब 5 से 7 लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. टिकोची बाजार में भी बादल फटने से पूरा टिकोची बाजार भूस्खलन की चपेट में आ गया है. वहां पर खड़ी कई गाड़ियां पानी में बह गई है. कुछ गाड़ियां भूस्खलन के कारण मलबे में दब गई है. पूरा मार्केट भूस्खलन की चपेट में आ गया है. साथ ही ये भी बताया जा रहा है. कि सेब की फसल भी नष्ट हो गई है. तेज बारिश के चलते काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. लोग रिहायशी इलाकों को छोड़कर पहाड़ों की ओर जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी मलबे में दबे हैं. और कुछ लोगों का कोई पता नहीं है.

(संवाद 365/ ब्यूरो )

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: बढ़ता जा रहा है डेंगू का खतरा, अब सचिवालय में मिला मच्छर का लार्वा

 

40425

You may also like