कौशांबी में संचालित फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

July 15, 2020 | samvaad365

कौशांबी: बेरोजगार एवं गरीबी के चलते युवाओं का विवाह होना भी एक समस्या बन चुका हैं। अपने बेटे-बेटियों के विवाह के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण अंचलों के लोग ऐसे में आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को कौशांबी पुलिस ने एक ऐसी ही ठगी का खुलासा किया हैं। पुलिस ने विवाह कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यो को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। जबकि फर्जी मैरिज ब्यूरो का मुख्य सरगना फरार बताया जा रहा है।

ये तीन शातिर ठग युवाओं का विवाह कराने के नाम पर ठगी किया करते थे। फ़िरोज़ाबाद का एक युवक जब इस गिरोह के लोगो के झांसे में आकर ठगी का शिकार हुआ तो उसने थाना कोखराज पुलिस से शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। मुकदमा दर्ज करने के बाद जब पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी तो फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने ठगी करने वाले इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमे एक महिला भी शामिल है। जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार बताया जा रहा है।

एएसपी समर बहादुर के मुताबिक फर्जी मैरिज ब्यूरो के सदस्य व्हाट्सएप्प ग्रुप और फोन के जरिये युवाओं को शादी का झांसा देकर पहले अपने जाल में फंसाते थे। उसके बाद उनसे नगदी और कीमती जेवरात लेकर ठगी का शिकार बनाते थे। कोखराज पुलिस संचालित फर्जी मैरिज ब्यूरो का पर्दाफाश कर दिया है। इस गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए गए है। जिनके कब्जे से 86 हजार रुपये नगद और कीमती जेवरात बरामद किए गए है। गिरोह का मुख्य सरगना फरार है, जिसकी तालाश की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश के सीबीएसई 12वीं के सफल छात्रों को सीएम रावत ने दी बधाई

संवाद365/नितिन अग्रहरि

51927

You may also like