पीडीएस गेहूं मामले में एफआईआर… गोदाम प्रभारी समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

October 28, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई में शाहाबाद क्षेत्र के गोदाम प्रभारी समेत चार के खिलाफ पीडीएस के गेहूं के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर उधरनपुर में आढ़त पर पकड़े गए लोगों के खिलाफ की गई है। डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई। मामले में गोदाम प्रभारी, उधरनपुर के आढ़ती, खाद्यान्न लदे पकड़े गए ट्रक के मालिक एवं चालक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3-7 और आइपीसी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर दी गई है।उधरनपुर में पकड़े गए गेहूं के मामले में सवायजपुर एसडीएम को पाली गोदाम की जांच में स्टॉक में 241 बोरी गेहूं, 232 बोरी चावल कम मिला था। वहीं गोदाम में मिली 9538 बोरी गेहूं, 7225 बोरी चावल को सील कर दिया गया है और पाली पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-दिवाली की रोशनी में डूबा शहर… मंदिरों में दिखी आकर्षक सजावट

यह खबर भी पढ़ें-लुटेरों ने उखाड़ी एटीएम मशीन… एटीएम मशीन से 20 हजार की लूट

संवाद365/लवी खान

42962

You may also like